Hunar Haat: September में लगेगा 'हुनर हाट', इस बार Local to Global रहेगा Theme | वनइंडिया हिंदी

2020-05-23 428

‘Hunar Haat’ a platform for artisans and craftsmen from various parts of the country to showcase their art and craft, will restart from September 2020 with the theme of “Local to Global”.

कोरोना महामारी के बीच ‘हुनर हाट’ एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के मुताबिक ‘हुनर हाट’ का आयोजन 25 सितंबर से होगा और यह ‘लोकल से ग्लोबल’ थीम पर आधारित है. इस हुनर हाट में कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए भी तैयारी की जा रही है.

#HunarHaat #LocaltoGlobal #LocaltoVocal #PMModi